उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः 5 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, ईधौन गांव पहुंचे सीएमओ - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले 4 दिनों में 5 मौतों के बाद ईधौन गांव का सीएमओ ने दौरा किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का चेकप किया और दवाइयां बांटी. सीएमओ ने कहा कि किसी भी तरह की बीमारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर दवा लें.

5 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Sep 11, 2019, 10:23 PM IST

आगराःजनपद से करीब 50 किलोमीटर दूर यमुना की तलहटी में बसे तहसील फतेहाबाद के ईधौन गांव में बीते 4 दिनों में 5 मौतें हो चुकी हैं. वायरल बुखार के कारण घर-घर चारपाई बिछी हुई है. जानकारी होने पर जहां मंगलवार की रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर कैंप लगाया. वहीं बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स टीम के साथ गांव में पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही.

5 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग.

कब किसकी हुई मौत

6 सितंबर सलोनी

8 सितंबर नंदिनी

9 सितंबर कपूरी देवी, गंगा देवी

10 सितंबर मुकेश कुमार

5 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

  • ईधौन गांव में हुई पांच मौतों के बाद सीएमओ ने गांव का दौरा किया.
  • लोगों का आरोप है कि इलाके की आशा और एएनएम ने बीमारी की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं दी.
  • ग्रामीणों के आरोप के बाद सीएमओ ने आशा और एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा है.
  • वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेकअप करने के बाद गांव में दवाइयां बांटी.
  • साथ ही गांव की नालियों में मच्छर न पनपें इसके लिए दवा का छिड़काव भी करवाया.

गांव में सभी बीमार व्यक्तियों का चेकअप कराया जा रहा है और दवाइयां वितरित की गई हैं. किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर दवा लें और जांच कराएं. झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफअभियान चलाया जाएगा, जिसके दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

-मुकेश वत्स, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details