आगराः हरियाणा के नुहूं जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को ताजनगरी की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू स्थित प्रिया हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात कराने का स्टिंग ऑपरेशन किया. टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद प्रिया हॉस्पिटल में छापामारी की. टीम ने हॉस्पिटल में गर्भपात में निकाला गया एक भ्रूण भी मौके पर बरामद किया. इस छापामार कार्रवाई में हरियाणा टीम के साथ आगरा के सीएमओ भी मौके पर मौजूद रहे. सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि, गर्भपात में प्रयुक्त किए जाने वाली मशीनें बरामद कर लीं हैं. हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित किया है. जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में स्थित प्रिया हॉस्पिटल पर हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात की सूचना पर छापा मारा. टीम को पहले से ही अस्पताल में गर्भपात कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थी. हरियाणा के जिला नुहूं के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद और डॉ. आशीष सिंगला के नेतृत्व में टीम ने डमी मरीज के अस्पताल में स्टिंग के लिए भेजा. जहां डॉक्टर से गर्भपात की बात की गई. डॉ राजीव कुमार ने डमी मरीज को गर्भपात के लिए 40,000 रुपये बताए. जैसे ही मरीज ने डॉक्टर को पैसे मुहैया कराए बाहर इंतजार में खड़ी टीम ने पैसे के साथ डॉक्टर को धर दबोचा.
डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि यह पेशेंट नहीं बल्कि हरियाणा की टीम है और स्टिंग ऑपरेशन करने आई है. डॉक्टर के हाथ पांव फूल गए और अपने हाथ में पकड़े हुए 10,000 रुपये डॉक्टर ने वॉशबेसिन के पाइप में डालने की कोशिश की. लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिस ने वह पैसे अपने कब्जे में ले लिए.
पढ़ेंः कासगंज के सरकारी अस्पताल में मिले एक्सपायर अग्निशमन यंत्र, हिदायत दी गई