उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की टीम आगरा में कर रही कोरोना कंट्रोल पर मंथन, हर दिन बिगड़ रहे हालात - सीएम योगी

आगरा में लगातार तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 756 हो गई है. यहां 25 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है. इसको लेकर आगरा प्रदेश का 'कोरोना कैपिटल' बना हुआ है.

आगरा में सीएम के दूतों का कोरोना कंट्रोल पर मंथन.
आगरा में सीएम के दूतों का कोरोना कंट्रोल पर मंथन.

By

Published : May 11, 2020, 7:40 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. लगातार तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. मगर अधिकारी उसे रोकने में नाकाम हैं. आगरा के बढ़ते संक्रमितों के आंकड़ों को लेकर सीएम योगी खुद गंभीर हैं. सीएम योगी ने पहले प्रमुख सचिव आलोक कुमार और एडीजी जोन अजय आनंद को आगरा का नोडल अधिकारी बनाया, लेकिन ताजनगरी के कोरोना के आंकड़े कम नहीं हुए.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 756
इस पर रविवार को सीएम योगी ने तीन सदस्यीय टीम फिर आगरा में भेजी है. यह टीम सोमवार सुबह आगरा पहुंची और तभी से टीम के अधिकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार मीटिंग दर मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी कैसे आगरा में बेकाबू कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल करेगा. इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 756 हो गई है और यहां 25 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है. इसको लेकर आगरा प्रदेश का कोरोना कैपिटल बना हुआ है. सीएम योगी लगातार आगरा के कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गंभीर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अपनी टीम इलेवन की मीटिंग में कई बार आगरा को लेकर चर्चा भी कर चुके हैं.

सीएम योगी ने आगरा भेजी अपनी टीम
सीएम योगी ने अब अपनी टीम-11 में शामिल अधिकारियों की एक टीम फिर आगरा भेजी है. इस टीम में प्रमुख सचिव आलोक कुमार नोडल अधिकारी हैं. चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे, एसजीपीजीआई, लखनऊ के प्रोफेसर आलोक नाथ शामिल हैं. तीनों अधिकारी सोमवार सुबह करीब 10 बजे आगरा सर्किट हाउस पहुंचे और उसके बाद से लगातार उनकी मीटिंग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चल रही है. कोई भी अधिकारी आगरा के बेकाबू कोरोना संक्रमण पर बनाई गई रणनीति के बारे में बोलने को तैयार नहीं है.

पहले की रणनीति फेल, फिर मंथन
नोडल अधिकारी आलोक कुमार पहले भी आगरा में रहकर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. नई रणनीति से आगरा में कोरोना कंट्रोल करने का दावा भी किया गया था, लेकिन हालात लगातार आगरा में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. इसीलिए अधिकारी अब फिर से मंथन कर रहे हैं और अपनी किसी भी रणनीति के बारे में चर्चा नहीं करना चाहते हैं. आगरा में शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि, सब्जी-फल विक्रेता, दूधिया, हेल्थवर्कर, चिकित्सक, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और कैदी भी कोरोना संक्रमित आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 756 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details