उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी

सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में जिन लोगों को सत्ता मिली, उन्होंने सारे नियमों को तोड़कर रख दिया. स्थिति यह है कि पांच साल सत्ता से दूर रहने पर भी उनके यहां जब इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो 200 से 250 करोड़ कैश मिले. यह जनता की लूट का पैसा है.

संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी
संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी

By

Published : Dec 25, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:32 PM IST

आगरा.भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर शनिवार को सीएम योगी उनके पैतृक गांव बटेश्वर (बाह) पहुंचे. यहां सीएम योगी ने ब्रह्मलाल मंदिर (बटेश्वर महादेव) में पूजा अर्चना की.

उसके बाद यमुना किनारे स्थित घाटों का जीर्णोद्धार और विकास कार्य का निरीक्षण किया. इन घाटों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र बनाए जाएंगे. उनकी यादों को संजोया जाएंगा.

यहां आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार ने संस्कृत के विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तानों को दे दिया. यही नहीं, संस्कृत के विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई लेकिन उर्दू के अनुवादको की भर्तियां हुईं.

संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी

इनमें नियमों को दरकिनार किया गया. उर्दू के अनुवादक पदों पर अयोग्य लोगों को रखा गया. इस दौरान उन्होंने बटेश्वर में विकास के लिए लोगों को आश्वस्त किया.

अटलजी का यादों को संजोने के लिए यहां विशाल और भव्य म्यूजियम बनाने की भी बात कही. इस म्यूजियम में उनके पुरखों ने यहां आकर के किस तरह धार्मिक संस्कृति को आगे बढ़ाया, इस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

सीएम योगी ने बटेश्वर धाम में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये योजनाएं 230 करोड़ रुपये की हैं. सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी छह दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे. उनका ऐसा व्यक्तित्व था कि विपक्षी भी उनको लेकर कुछ नहीं बोल सकते थे.

संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी

यह भी पढ़ें :प्रयागराज में सीएम योगी करेंगे भूमि पूजन, माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के 75 फ्लैट

कहा कि पूर्व में जिन लोगों को सत्ता मिली, उन्होंने सारे नियमों को तोड़कर रख दिया. स्थिति यह होती है कि पांच साल सत्ता से दूर रहने पर भी उनके यहां जब इनकम टैक्स की रेड होती है तो 200 से 250 करोड़ कैश मिलते हैं.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह इन लोगों ने लूट खसोट मचाई होगी. जनता के पैसे को लूटा होगा. 200 से 250 करोड़ रुपये कहीं खेत और खलिहान से नहीं आए. यह जनता की कमाई है.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

सीएम योगी की जनसभा में यूपी के कैबिनेट मंत्री महेंद्रसिंह, राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह, फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा, खैरागढ़ विधायक महेश गोयल, आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय, एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ ही अन्य तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.


इन परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

- सीएम योगी करीब 7.99 करोड़ से कराए गए बटेश्वर धाम के पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

- सीएम योगी जगनेर में 80 लाख में बने मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास करेंगे.

- सीएम योगी इनर रिंग रोड के पहले चरण को दूसरे चरण से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे 24.31 करोड़ के फ्लाईओवर का भी शिलान्यास करेंगे.

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details