आगरा:प्रदेश के मुखिया सीएम योगी बुधवार शाम आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें आगरा की विकास योजनाओं की नब्ज टटोली. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों के बारे में फीडबैक लिया. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम योगी ने आगरा मेट्रो योजना के ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं, सीएम योगी ने आगरा मेट्रो देखी, उसकी विशेषता और खूबियों के बारे में जानकारी ली.
सीएम योगी ने कहा कि आगरा की जनता फरवरी-2024 में मेट्रो में सफर करने लगेगी. प्रायरिटी कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मंदिर तक 6 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी. सीएम योगी ने मनकामेश्वर स्टेशन का नाम लेते ही प्रस्तावित जामा मस्जिद का स्टेशन का नाम बदलने पर भी मुहर लगा दी है. सीएम योगी ने बटन दबाकर आगरा मेट्रो की हाई स्पीड ट्रायल की शुरुआत की. मगर, आगरा मेट्रो में अभी सीएम योगी सफर नहीं कर सके. अभी तक उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को आगरा में मेट्रो रेल चलाने के लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) से क्लीयरेंस नहीं मिला है.
सीएम योगी बुधवार दोपहर 1.45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां से सीएम योगी पहले मथुरा गए. मथुरा से निर्धारित समय बुधवार 5.40 बजे सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट आए. जहां से सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पर सीएम योगी ने आधे घंटे जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद अधिकारियोंके साथ बैठक की. जिसमें जनकल्याणकारी योजना और विकास कार्य की प्रगति पर चर्चा की. हर विकास योजना का उन्होंने फीडबैक लिया.
बैठक के बाद सीएम योगी बुधवार शाम साढ़े सात बजे आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. करीब आधे घंटे सीएम मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. अब तक किए गए कार्य की फोटो गैलरी देखी. इसके बाद सीएम योगी ने मेट्रो ट्रेन में गए. जहां अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो ट्रेन की खासियत और तकनीक के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी के सामने ही मेट्रो ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. सीएम योगी उसमें सफर नहीं कर सके. इसके बाद बुधवार रात साढे़ सात बजे सीएम योगी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. जहां से लखनऊ रवाना होंगे.
आगरा मेट्रो 2024 तक तैयार
सीएम योगी ने कहा कि आगरा के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नित नई परियोजनाएं शुरू हो रही हैं. मेट्रो उनमें से एक है. आगरा मेट्रो का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में किया था. छह किलोमीटर के ताज ईस्ट से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक प्रायोरिटी कारिडोर तैयार हो रहा है. ये समय से चार महीने पूर्व शुरू हो जायेगा. पहले एलीवेटेड के तीन स्टेशन बनकर तैयार हैं. मेट्रो का ट्रायल रन चालू हो गया है. मेट्रो से शहरवासी, पर्यटक को बड़ा लाभ होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुगम होगा.
ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करते सीएम
आज से मेट्रो का हाईस्पीड ट्रायल होने जा रहा है. 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ़्तार से मेट्रो दौड़ेगी. उन्होने बताया कि छह किलोमीटर के प्रायोरिटी कारिडोर का कार्य फरवरी 2024 तक पूरा कर मेट्रो की सुविधा शुरू करा दी जाएगी. इसके तहत ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन चलेगी. मगर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से प्रायोरिटी कॉरिडोर का अंतिम मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद प्रस्तावित है. जहां काम भी चल रहा है. लेकिन, जामा मस्जिद का नाम बदलने को लेकर के पहले ही मंत्री और विधायक मांग कर चुके हैं. ऐसे में सीएम योगी ने जब जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन का नाम बोला है. उससे प्रस्तावित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर मोहर लगाई है.
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पांच शहरों में मेट्रो संचालित करने वाला अग्रणी राज्य है. कानपुर में मेट्रो के अगले फेज में कार्य तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का संचालन करने वाला छठवां प्रदेश होगा. वहीं, दिल्ली से मेरठ के बीच रेपिड रेल का काम भी तेजी से चल रहा है. इससे मेरठ और दिल्ली कि दूरी महज 40 मिनट की हो जाएगी. गुणवत्ता के मानकों को ध्यान में रखते हुए काम हो रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा देखने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदिए और करिए दीदार
यह भी पढ़ें: मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयानः 4 लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को सौंपा जाए, अन्यथा ठीक नहीं होगा