आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ब्रज में गरजेंगे. सीएम योगी गुरुवार सुबह आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से ही मथुरा चुनावी जनसभा संबोधित कराने जाएंगे. मथुरा से सीएम योगी विशेष राजकीय हेलीकॉप्टर से फिरोजाबाद जाएंगे. वो फिरोजाबाद से आगरा वापस आएंगे और जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे. इसमें आगरा नगर निगम सभी 100 वार्ड की जनता शामिल होगी. सीएम योगी आगरा में महापौर के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद और सभासद के लिए वोट मांगेंगे. सीएम योगी की जनसभा को लेकर पूरी तैयारियां हो गई हैं.
बता दें कि, यूपी में निकाय चुनाव (Municipal elections in UP) को लेकर यूपी में चुनाव प्रचार अभियान तेज है. यूपी में दो चरण में निकाय चुनाव होना है. पहले चरण में आगरा में चार मई को मतदान होना है. इसको लेकर सभी राजनैतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. दरअसल, आगरा नगर निगम में 30 साल से भाजपा का महापौर है. इसलिए, भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
भाजपा ने इस बार पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को चुनाव मैदान में उतारा है तो बसपा ने लता वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के कोर वोट वाल्मीकि में सेंध लगाने के लिए बसपा ने यह पैंतरा चला है. इसके साथ ही सपा ने जूही प्रकाश जाटव को टिकट देकर बसपा के कोर वोटर में सेंध लगाने की कोशिश की है. भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि, सीएम योगी गुरुवार को आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी दोपहर करीब तीन बजे आगरा में चुनावी सभा है.
आगरा के जीआईसी मैदान में सीएम योगी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां की जा चुकी हैं. गर्मी के मौसम के देखते हुए वहां जर्मन हैंगर लगाये गये हैं. सीएम योगी की चुनावी जनसभा में आगरा नगर निगम के 100 वार्डों से लोग शामिल होंगे. भाजपा की ओर से जीआईसी मैदान में जनसभा की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है. जीआईसी मैदान में ही पार्किंग की अलग व्यवस्था बनाई जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश