आगरा: एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौगान गांव के पास सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई. जब सवारियों से भरी रोडवेज बस हाईवे पर डिवाइडर पार कर नाले में गिर गई, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 60 यात्री मौजूद थे.
आगरा बस हादसा: मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान - यूपी की खबरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के आगरा में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल प्रभाव से इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिवहन विभाग ने मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की बात कही है.
आगरा बस हादसा.
क्या है पूरा मामला
- सोमवार सुबह यूपी 33 एटी 5877 अवध डिपो सवारियों को लेकर जा रही थी.
- यमुना एक्सप्रेस वे पर बस बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर झरना नाले में गिरी गई.
- इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
- जेसीबी की मदद से बस निकालने के साथ ही राहत बचाव कार्य जारी है.
Last Updated : Jul 8, 2019, 10:11 AM IST