आगरा:सूबे की योगी सरकार लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने का आरोपी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. बताया गया कि बीएसए सतीश कुमार ने हमीरपुर के बीएसए पद पर तैनाती के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरती थी. जिसकी शिकायत शासन से की गई थी. वहीं, प्रथम दृष्टया जांच में उन्हें दोषी पाया गया है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, आगरा के BSA सतीश कुमार निलंबित
सूबे की योगी सरकार लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने का आरोपी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है.
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले दो और बीएसए पर गाज गिर चुकी है.इसमें आगरा में 2019 में नियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. उन पर गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन जारी करने का आरोप था. साथ ही उन पर स्कूल में निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने के भी आरोप लगे थे. तकनीकी जांच के समय वह कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सके थे. इससे पहले बीएसए आगरा अर्चना गुप्ता को भी निलंबित किया गया था. उन पर भी गैरहाजिर शिक्षकों को वेतन जारी करने का आरोप था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप