आगराःसीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने रविवार शाम को चिकित्सक सम्मेलन में कोरोना वारियर्स का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना के दौरान जन सेवा की, उसी तरह आप अब आगे की तैयारी ऐसे ही जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने जनधन खातों में गरीबों के लिए रुपये भेजे गए. स्वच्छ भारत मिशन से 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए. हर गरीब को छत मिले.
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया है. यूपी में पहले 12 मेडिकल कॉलेज थे, जो 69 वर्ष पहले बने थे. हम यूपी में अब 35 मेडिकल बना रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जब कोरोना से दुनिया में कोहराम मचा था तब यूपी में लैब नहीं थी. यहा मरीज भर्ती नहीं किए जा सकते थे. आगरा के संक्रमित मरीजों को सफदरगंज (दिल्ली) भेजा गया था. आज हम हर दिन 4 लाख टेस्ट कर रहे हैं. 75 में से 26 जिलों में आईसीयू नहीं थे. एल -1 और एल-2 के हास्पिटल और बेड बढ़े हैं. यूपी में एल-1 और एल-2 के दो लाख बैड हैं. हर जिले में 100 आईसीयू बेड हैं.
सीएम योगी ने कहा कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन हर जगह पहुंचाने का काम केंद्र और यूपी सरकार ने किया था. अब यूपी में 500 आक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं. जिनमें से 300 ऑक्सीजन प्लांट लगा चुके हैं. 200 से ज्यादा आक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं. यूपी में कोरोना नियंत्रण में हैं लेकिन खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज तक डेंगू और स्वाइनफ्लू का वैक्सीन नहीं आया. मगर, कोरोना महामारी के आने के 9 माह में एक नहीं दो-दो वैक्सीन स्वदेशी आ गईं. यह पीएम मोदी के नेतृत्व से हुआ है. वैक्सीन भी भारत सरकार निशुल्क उपलब्ध करा रही है.