आगरा: सीएम योगी ने रविवार को एत्मादपुर के गांव धौर्रा में मासूम उपदेश का अपहरण कर हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने तत्कालीन एत्मादपुर इंस्पेक्टर सलीम खान को तत्काल निलंबित करने और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं आरोपी पड़ोसी वाहिद और अरमान के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस मामले में अब तक वाहिद और अरमान सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
सीएम योगी ने मासूम उपदेश यादव की अपहरण के बाद हत्या के आरोपी वाहिद और अरमान के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. यह भी निर्देश दिए हैं कि हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. आरोपियों को बचाने में आरोपी इंस्पेक्टर सलीम को तत्काल सस्पेंड कर उसकी भूमिका की गहन जांच की जाए.
भूसे के ढेर में मिला था शव
एत्मादपुर के गांव धौर्रा निवासी तेल कारोबारी रघुनाथ सिंह यादव के 9 वर्षीय इकलौते बेटे उपदेश उर्फ भुल्ला का 8 सितंबर को पड़ोसी वाहिद और अरमान ने अपहरण कर लिया था. फिर उपदेश की हत्या कर दी और शव भूसे में छिपा दिया था. 10 सितम्बर को उपदेश का शव भूसे के ढेर में दबा मिला था.
पीड़ित परिवार ने लगाया था इंस्पेक्टर पर आरोप
तेल कारोबारी रघुनाथ सिंह ने एत्मादपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर सलीम खान पर आरोप लगाया था कि उनकी लापरवाही से बेटे की जान गई है. पीड़ित परिवार ने पहले ही पड़ोसी वाहिद और अरमान पर बेटे का अपहरण करने का संदेह जताया था. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया. अगर पुलिस सख्ती दिखाती तो बेटा उपदेश जिंदा मिल जाता. इसके साथ ही पीड़ित परिवार से बातचीत करने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी एत्मादपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर सलीम खान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा है.
आज दो आरोपी दबोचे
एत्मादपुर पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी अरमान और अयूब को दबोच लिया. दोनों बाइक पर थे और एत्मादपुर से जा रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर अयूब को गांव संवाई और अरमान को एत्मादपुर के बरहन रोड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है.