आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने ताजनगरी पहुंचे. जहां सीएम सबसे पहले पथौली गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर कोरोना के हालात और गांव में महामारी के दौरान मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना. साथ ही स्मार्ट सिटी रूम में स्थापित कोविड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने एस एन मेडिकल के क्षय रोग विभाग स्थित कोविड अस्पताल का जायजा भी लिया. जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
नकारात्मक चीजों से दूर रहें अधिकारी
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी नकारात्मक चीजों से दूर रहें और लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करें. ताकि लोग महामारी से डरें नहीं और जो भी संक्रमित हैं, उन्हें बीमारी से लड़ने में साहस मिले.
तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है सरकार
बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने आगरा मंडल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि कोविड की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में एल-वन श्रेणी के हॉस्पिटल और बेड बढ़ाए गए हैं. केंद्र सरकार की मदद से यूपी को 1,000 टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है. प्रदेश में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सभी जिलों को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है.