आगरा:महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन व स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरीपर्वत थाने में महिलाओं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को महिला हेल्प डेस्क की मदद से थाने में आने वाली शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों से हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी भी ली.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने और महिलाओं द्वारा की जा रही शिकायतों को उचित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद से जिले के सभी थानों में हेल्प डेस्क बनाकर महिला कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया. जहां पर थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिला की उचित रूप से सुनवाई कर उनकी समस्या का निवारण किया जा रहा है. जिसे लेकर शुक्रवार को थाना हरीपर्वत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जोड़ा गया. जिसमें सीएम ने मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिसकर्मियों और नारी शक्ति के क्षेत्र सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से बातचीत की.