उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का आगरा दौरा रद , अधिकारियों की जान में आई जान - आगरा में कोरोना के 11 पीड़ित

कोराना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार दोपहर आगरा पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद हो गया, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

सीएम योगी का आगरा दौरा रद.
सीएम योगी का आगरा दौरा रद.

By

Published : Mar 31, 2020, 1:18 PM IST

आगरा: सीएम योगी का आगरा दौरा रद हो गया है. सीएम योगी को मंगलवार दोपहर गाजियाबाद और मेरठ के बाद आगरा आना था. सीएम योगी को अधिकारियों के साथ समीक्षा औेर लॉकडाउन का निरीक्षण करना था. मंगलवार सुबह जिला प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारी जल्‍दी सड़कों की सफाई से लेकर एंटी लार्वा स्‍प्रे और फागिंग कराने में जुट गए. अधिकारियों को डर था कि सीएम योगी नाराज न हों, उन्हें ऑल इज वेल दिखे इसके लिए अधिकारी जुटे थे.

सीएम योगी ने गाजियाबाद का किया दौरा

नोएडा डीएम को लगाई फटकार और हटाने को लेकर आगरा में जिला प्रशासन ने सीएम योगी की विजिट से मीडिया को दूर रखने के निर्देश दिए. तभी सीएम योगी के गाजियाबद से सीधे लखनऊ जाने की खबर मिली. अब सीएम योगी आगरा नहीं आ रहे हैं, जिससे अधिकारियों की जान में जान आई है.

आगरा में 11 कोरोना पॉजिटिव

आगरा में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. आठ कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं, जबकि तीन का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सीएम योगी जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. उन जिलों में कोरोना को लेकर की गई तैयारी और लॉकडाउन का हाल जानने के लिए दौरा कर रहे हैं.

लॉकडाउन का जायजा लेने आ रहे थे सीएम

सीएमओ को सोमवार देर रात सीएम योगी के आगरा दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भेजा, जिसके मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे विशेष राजकीय हेलीकॉप्टर से सीएम योगी पीएसी ग्राउंड आते. यहां से सर्किट हाउस में सीएम योगी पहुंचते और वहां पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते. लॉकडाउन और कोरोना की रोकथाम की योजना और इंतजाम पर चर्चा करने के साथ ही दिशा निर्देश भी देते.

गाजियाबाद डीएम का सीएम ने किया तबादला

सीएम योगी का दौरा रद्द होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है क्योंकि सोमवार को नोएडा दौरे में सीएम योगी ने अफसरों की जमकर क्‍लास लगाई थी. इतना ही नहीं नोएडा के डीएम बीएन सिंह को हटाकर सुहास एल वाई को नया जिलाधिकारी रातों-रात बनाया गया. सीएम योगी के तेवर से आगरा के अफसरों में भी हड़कंप था. इसलिए सीएम योगी के दौरे में मीडिया की एंट्री पर पाबंदी लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details