आगराः ताजनगरी में 'मेट्रो सिटी' की नींव पीएम मोदी के वर्चुअल तरीके से रखी. इस शिलान्यास समारोह में सीएम योगी भी शामिल हुए. सीएम योगी ने शिलान्यास समारोह के अपने संबोधन में कहा कि, आगरा की जनता के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. नए भारत को पीएम मोदी ने दुनिया का शीर्ष निवेश स्थल बनाया है और इस काम में 'इन्वेस्ट इंडिया' ने अहम भूमिका निभाई है.
आगरा मेट्रो की रखी गई नींव. सीएम योगी ने कहा कि, आगरा जैसे ऐतिहासिक शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के एक नई दिशा की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक नए युग से जनता को जोड़ रहे हैं. आज के समय में पर्यावरण के अनुकूल आगरा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अभाव होने के कारण पाठकों के लिए सुविधाएं विकसित करने में तमाम दिक्कतें आ रही थीं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार चिंता व्यक्त की थी. इसके बावजूद देश में नेटवर्क पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मेट्रो परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए पीएम का आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 6 वर्ष में मेट्रो के प्रसार के जिस तरह से कार्य किए जा रहे हैं. वह सबके सामने हैं. उसी का परिणाम है कि, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भी मेट्रो का तेजी के साथ प्रचार हो रहा है. नोएडा, लखनऊ के बाद कानपुर, मेरठ और अब आगरा में भी मेट्रो दौड़ेगी.
देश को मिला इंवेस्टमेंट प्रमोशन अवार्ड-2020
सीएम योगी ने कहा कि, हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है. देश भर में जहां कोरोना काल खंड में गरीब से लेकर हर आदमी ने परेशानी सही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीब और आमजन के कल्याण के लिए अपूर्वभूत कार्य हुआ है. सीएम ने कहा कि आज हम सबके लिए एक बड़ी खुशी की बात यह है कि, संयुक्त राष्ट्र विकास एवं व्यापार संगठन का इंवेस्टमेंट प्रमोशन अवार्ड-2020 इंवेस्ट इंडिया को मिला है.
इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता की ओर से भी हृदय से बधाई दी. सीएम ने कहा कि नए भारत को दुनिया के शीर्ष निवेश स्थल के रूप में प्रसारित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और मार्गदर्शन के लिए हम सब कृतज्ञ हैं. यह अवार्ड भारत में निवेश के लिए भी मौके बढ़ाएगा. इन्वेस्ट इंडिया ने प्रदेश के निवेश में भी अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए भी पीएम को धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल ताजनगरी की 'मेट्रो' की नींव रखी. वर्चुअली आगरा मेट्रो शिलान्यास में शामिल होने सोमवार सुबह 11.26 सीएम योगी आगरा पहुंचे. पीएसी लाइन में आगरा मेट्रो के वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य जीएस धर्मेश, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, आगरा के सासंद और विधायक के साथ मेयर नवीन जैन भी मौजूद रहे.