आगरा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में 29 लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेने और घायलों का हाल जानने के लिये कहा है. बता दें कि सुबह तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी ने पहले ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है.
आगरा बस हादसा: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आगरा हादसे में घायलों का हाल जानने का आदेश दिया है. बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर नाले में एक बस पलटने से 29 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सीएम योगी
बस में सवार यात्रियों की ओर से ड्राइवर और कंडक्टर पर अभद्रता के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसको लेकर सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को मामले की पूरी जांच करने का आदेश दिया है.
Last Updated : Jul 8, 2019, 11:14 AM IST