मेट्रो परियोजना की टनल खुदाई का निर्माण कार्य शुरू आगरा: जनपद को विकास के पंख देने वाली मेट्रो परियोजना की टनल खुदाई का सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. जिसके बाद रामलीला ग्राउंड से मेट्रो के लिए टनल बनाने का काम शुरू हो गया है. यह टनल 6 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें 7 भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.
सीएम योगी ने मेट्रो टनल खुदाई का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में शामिल आगरा मेट्रो की टनल खुदाई का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा पहुंचे. मथुरा का कार्यक्रम खत्म करने के बाद खेरिया हवाई अड्डे पहुंचे सीएम योगी का शहर के जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला खेरिया हवाई अड्डे से सीधे रामलीला ग्राउंड पहुंचा, जहां उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी ने रामलीला ग्राउंड से जामा मस्जिद तक लगाई गई टनल कटर मशीन का बटन दबाकर योजना का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 'सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2020 में आगरा मेट्रो का भूमि पूजन आगरा में आकर किया था. जिसका लक्ष्य अगस्त 2024 तय किया गया था. जिसका मुख्य एलिवेटेड और भूमिगत पथ 6 किलोमीटर का हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन जिस के मार्गदर्शन में आगरा मेट्रो का काम चल रहा है. आगरा की संवेदनशीलता और टीटीजेड के मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा हैं. अगले 6 माह में मुख्य एलिवेटेड और भूमिगत पथ के कार्य को पूर्ण करने के लिए आगे बढ़ा हैं. सोमवार को यहां गंगा और यमुना दो टनल खुदाई का निर्माण कार्य का काम शुरू हुआ है. दिसंबर 2023 में हम इस कार्य को पूर्ण कर लेंगे. पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो का संचालन कर रहे हैं. आगरा मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. आगरा के जनप्रतिनिधि काफी समय से पर्यटन को बढ़ावा देने वाली योजनाओ की मांग कर रहे थे. इस काम में आगरा मेट्रो मील का पत्थर साबित होगी'.
6 किलोमीटर टनल खुदाई करेंगी गंगा और यमुना
आगरा मेट्रो में 7 भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. जिसके निर्माण के लिए आगरा फोर्ट स्थित रामलीला ग्राउंड से जामा मस्जिद तक 3 किलोमिटर भूमिगत और 3 किलोमीटर एलिवेटेड पथ बनाया जाना है. टनल की खुदाई के लिए दो मशीनें तैनात की गई है. एक का नाम टीवीएम यमुना और दूसरी का नाम टीवीएम गंगा है, जो भूमिगत टनल की खुदाई करेंगे. यह विशालकाय मशीन जमीन के अंदर नुकीले दांतोनुमा कतर से सुरंग खोदेगी और मिट्टी को बाहर निकाल लेगी. इस टनल का कार्य दिसम्बर 2023 तक खत्म होने का अनुमान हैं. जिसके बाद आगे के कॉरिडोर का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Beggary in Smart City Lucknow : इन्वेस्टर समिट में दाग न लगा दें चौराहों पर भीख मांगते भिखारी, जानिए अधिकारियों ने क्या कहा