आगराःजिले के अछनेरा इलाके में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बड़ी पहल की गई है. अछनेरा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी अरविंद पांडे ने बताया की सफाई अभियान को और बेहतर बनाया जा रहा है. इसी प्रयास में नगर पालिका परिषद में शनिवार शाम को 16 रिक्शों का वितरण स्वच्छता कर्मियों को किया गया. इन रिक्शों से डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाएगा.
खत्म होगी गंदगी की शिकायत, डोर टू डोर गंदगी उठाएंगे सफाई कर्मचारी - Steps taken in Agra on complaints of filth
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गंदगी की शिकायतों के मद्देनजर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार शाम अछनेरा इलाके में 16 रिक्शे स्वच्छताकर्मियों को वितरित किए गए. यह रिक्शे डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करेंगे.
![खत्म होगी गंदगी की शिकायत, डोर टू डोर गंदगी उठाएंगे सफाई कर्मचारी सफाई के लिए रवाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9780308-40-9780308-1607226926415.jpg)
हरी झंडी दिखाकर शुरुआत
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सफाई कर्मचारियों को अछनेरा कस्बे की सफाई के लिए रवाना किया. रिक्शे में तीन प्रकार के बॉक्स रखे गए हैं. इन तीनों में सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा और हैजाडर कूड़े के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं. अधिशासी अधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि कुछ ही दिनों में कस्बे की गंदगी की समस्या का समाधान हो जाएगा. सफाई व्यवस्था अभियान चलाया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों को पूर्ण रूप से सफाई के सख्त आदेश दिए जा रहे हैं. कस्बे में अगर किसी भी प्रकार की गंदगी दिखाई देती है तो इसके लिए सफाई कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान लिपिक राजेंद्र सिंह, महेंद्र गौतम, सभासद सुशील शर्मा, पवन छोंकर, अंकित गौतम, असलम क़ुरैशी, ममता व्यास और अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे.