उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जिला अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और नर्स - जिला अस्पताल में मारपीट

यूपी के आगरा जिला अस्पताल में शनिवार को ब्लड बैंक प्रभारी और स्टाफ नर्स एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे दोनों ही घायल हो गए. दोनों का पिछले दो महीने से विवाद चल रहा था.

घायल स्टॉफ नर्स.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 7:37 PM IST

आगरा: जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर बातचीत रिकॉर्ड करने को लेकर स्टाफ नर्स और डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हो गई. डॉक्टर ने नर्स को जमकर पीटा. इस दौरान उसको भी चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है.

डॉक्टर और नर्स के बीच मारपीट.

क्या है पूरा मामला

  • जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएम शर्मा का स्टाफ नर्स सरिता से दो माह पूर्व विवाद हुआ था.
  • स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर शारीरिक शोषण और ब्लड बैंक में जमकर धांधली करने का आरोप लगाया था.
  • नर्स ने मामले की शिकायत लखनऊ तक की थी.
  • इस मामले में शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई थी.
  • नर्स का इसके बाद स्थानांतरण कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: आगरा: दहेज में कार न मिलने पर निकाह के तीन घंटे बाद तलाक, कार्रवाई की मांग

  • शनिवार दोपहर नर्स डॉक्टर के पास पहुंची और बात करने लगी.
  • इस दौरान नर्स द्वारा बातचीत की रिकॉर्डिंग किये जाने की जानकारी होने के बाद दोनों में कहासुनी हो गई.
  • यह कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गयी.

ये भी पढ़ें:आगरा: महिला की तालाब में डूबने से मौत, कछुओं ने बनाया शव को निवाला

  • पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया है.
  • तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही गई है.
Last Updated : Aug 17, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details