आगरा: जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर बातचीत रिकॉर्ड करने को लेकर स्टाफ नर्स और डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हो गई. डॉक्टर ने नर्स को जमकर पीटा. इस दौरान उसको भी चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है.
क्या है पूरा मामला
- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एनएम शर्मा का स्टाफ नर्स सरिता से दो माह पूर्व विवाद हुआ था.
- स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर शारीरिक शोषण और ब्लड बैंक में जमकर धांधली करने का आरोप लगाया था.
- नर्स ने मामले की शिकायत लखनऊ तक की थी.
- इस मामले में शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई थी.
- नर्स का इसके बाद स्थानांतरण कर दिया गया.