उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चप्पे-चप्पे पर पुलिस, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से शहर की निगरानी - चित्रकूट में पुलिस मुस्तैद

6 दिसंबर को ताजनगरी सहित अयोध्या में पुलिस फोर्स तैनात रही, ताकि हर धर्म के लोगों में सांप्रदायिक माहौल बना रहे. पुलिस ने कंट्रोल रूम से शहर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक पर निगरानी रखी.

etv bharat
पुलिस कंट्रोल रूम से शहर की रख रही निगरानी

By

Published : Dec 6, 2019, 8:45 PM IST

आगरा/चित्रकूट: एक बार फिर ताजनगरी ने देश में मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया. 6 दिसंबर के चलते आगरा में भी अलर्ट था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न कर सके. पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी.

पुलिस कंट्रोल रूम से शहर की रख रही निगरानी

सतर्कता के चलते शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया और हर सेक्टर की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने स्मार्ट सिटी के हाईटेक कंट्रोल रूम से शहर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक पर निगरानी रखी.

सीसीटीवी से की निगरानी
गत 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान भी ताजनगरी में भाईचारा कायम रहा. वैसा ही 6 दिसंबर को भी ताजनगरी में देखने को मिला. सभी बाजार और ऐतिहासिक स्मारकों पर टूरिस्टों की चहल-पहल रही. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शहर में घूमते रहे. पुलिस प्रशासन के अधिकारी 15 सेक्टर में रात 8 बजे तक अलर्ट रहेंगे. शहर की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौराहों, तिराहे और पुलिस की 112 गाड़ी पर 360 डिग्री पर घूमने वाले अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. उनका भी पुलिस ने शुक्रवार को पूरा इस्तेमाल किया.

9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान जिस तरह से ताजनगरी में 108 हाई अलर्ट पॉइंट्स चिंहित किए, उन्हीं सभी पॉइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है और सभी वरिष्ठ अधिकारी मूवमेंट कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर की निगरानी की जा रही है.

ट्रैफिक की क्यूआरटी भी घूम रही है. जिम्मेदार अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से शहर में लगाए गए हाईटेक सीसीटीवी से भी ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. किसी भी विशेष परिस्थिति में किस तरह से शहर में ट्रैफिक का मूवमेंट किया जाएगा इसका विशेष प्लान बनाया गया है.
-प्रशांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक

चित्रकूट: जिले में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जनपद के गली, चौराहों और धार्मिक स्थलों के समीप पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

चित्रकूट में भी सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने जनपद को तीन सुपर जोन में विभाजित किया है. इसमें 9 जोन और 42 सेक्टर पूरे जनपद में बनाए गए हैं. पुलिस सतर्क है ताकि कोई अनहोनी घटना न हो सके. इसके अलावा जनता के सहयोग से पुलिस ने धार्मिक स्थलों में सुरक्षा समितियां गठित करवा दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details