आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास स्थित 'ताज नेचर पार्क' की तरह यमुना किनारे एक और ऐसा ही पार्क बनेगा. वन विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, जिसके तहत खंदारी स्थित वन विभाग कार्यालय के पास 50 हेक्टेयर जमीन पर 'नगर वन' विकसित होगा. वन विभाग के आगरा से लखनऊ भेजे गए प्रोजेक्ट को शासन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भेज दिया है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इसी मानसून में 'नगर वन' में पौधरोपण करेगा. आगरा के डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने 'नगर वन' की खासियत बताते हुए कहा कि 'नगर वन' से जहां ताजनगरी में हरियाली बढ़ेगी तो वहीं जनता प्रकृति की गोद में बैठकर योग और मॉर्निंग वॉक भी कर सकेगी.
बता दें कि ताज महल से महज 300 मीटर की दूरी पर यमुना किनारे 'ताज नेचर पार्क' है. जहां से ताजमहल बहुत खूबसूरत दिखाई देता है. प्रकृति की गोद और हरियाली में हर दिन मॉर्निंग वॉक और ओपन जिम करने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग पहुंचते हैं. इसके साथ ही 'ताज नेचर पार्क' में हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. वन विभाग ने आगरा में ताज नेचर पार्क की तरह की यमुना किनारे ऐसा ही 'नगर वन' बनाने की प्लानिंग की है.
50 हेक्टेयर में लगेंगे 36 हजार पौधे:डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र में यमुना किनारे नगर वन 50 हेक्टेयर जमीन पर डिवेलप होगा, जिसमें 36 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और फेंसिंग भी की जाएगी. इसके बाद नगर वन में लोगों की मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए नेचुरल वॉक पथ बनाएंगे. बच्चों के लिए छोटे-छोटे से पार्क भी बनाए जाएंगे. वॉच टावर और पॉन्ड भी बनाएंगे. यहां पर वॉटर कंजर्वेशन भी होगा. इसके साथ ही नगर वन में दूसरे विभाग जैसे नगर निगम, स्मार्ट सिटी और आगरा मेट्रो समेत अन्य विभागों के सहयोग से वॉटर एटीएम, ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. हर विभाग की सहभागिता से बहुत ही सुंदर और सुरम्य नगर वन विकसित करेंगे.