उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन ने पारस हॉस्पिटल को दी क्लीन चिटः राघवेंद्र सिंह मीनू - Congress protested against giving clean chit to paras hospital

मौत वाली मॉक ड्रिल मामले में आगरा के पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट दिए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने अस्पताल संचालक को क्लीन चिट दी है.

मौत वाली मॉक ड्रिल
मौत वाली मॉक ड्रिल

By

Published : Jun 20, 2021, 9:14 PM IST

आगराःमौत वाली मॉक ड्रिल मामले में पारस हॉस्पिटल के डॉक्टर अरिंजय जैन को क्लीन चिट मिलने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन और भाजपा सांसद, मेयर और विधायकों को घेरा है. कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्लीन किट जिस हिसाब से दी गई है, उससे लगता है कि प्रशासन पर सत्ता पक्ष का दबाव है. उन्होंने कहा कि पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट देने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी आगरा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी.

आगरा कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से पूछे ये सवाल
कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि पारस हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे, तो सबका प्रशासन ने ऑडिट क्यों नहीं करवाया? 26 व 27 अप्रैल की सीसीटीवी फुटेज को आखिर गायब किसने किया? प्रशासन ने मृतकों व परिजनों के बयान को गंभीरता से क्यों नहीं लिया? वहीं, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि जांच रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन द्वारा न बनाकर पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन ने खुद तैयार की है.

यह भी पढ़ें-मौत वाली मॉक ड्रिल : जिन धाराओं में केस दर्ज, उसमें आसान नहीं है गिरफ्तारी



कांग्रेस पार्टी ने आगरा भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप
शहर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आगरा के दो सांसद, 9 विधायक, महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधियों मौत के सौदागर पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन मामले पर चुप्पी साध ली है. जिससे साफ लगता है कि कहीं न कहीं इनका भी सहयोग पारस हॉस्पिटल संचालक को मिला है. तभी प्रशासन द्वारा क्लीन चिट मिली है. जिसका जबाव जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details