आगरा:ताजनगरी के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरा चौधरी निवासी CISF जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. शिकोहाबाद में बाइक सवार CISF जवान को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे जवान के शव का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
सैनिक सम्मान के साथ जवान की विदाई. मान सिंह पुत्र चरण सिंह उम्र करीब 52 वर्ष निवासी पूरा चौधरी थाना जैतपुर अर्ध सैनिक CISF के जवान थे और वर्तमान में शिमला में हवलदार पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि 6 दिन पहले वे छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे. छुट्टी पर आकर जवान मान सिंह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. मंगलवार को बाइक से रिश्तेदारी से वापस घर लौटने के दौरान शिकोहाबाद में उनकी बाइक को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें जवान की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान की यूनिट एवं परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव घर गांव पूरा चौधरी पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां यूनिट के जवानों ने मृतक मान सिंह को सम्मान पूर्वक अंतिम सलामी दी. जवान के बेटे कपिल ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. मान सिंह ने अपने पीछे पत्नी ममता और पुत्र कपिल सहित परिवार को पीछे छोड़ा है. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पाकिस्तान-चीन की सीमा पर कई बार दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले जैतपुर के पुरा चौधरी गांव के हवलदार मान सिंह मंगलवार को शिकोहाबाद में हुए सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हार गए. सैनिक सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टी में पूरे गांव ने वीर सपूत को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी. पुरा चौधरी गांव के चरन सिंह रिटायर्ड सैनिक हैं. उनके बेटे मान सिंह, बतौर सीआईएसएफ हवलदार आजकल शिमला में तैनात थे. गौरतलब है कि 6 दिन पहले वे छुट्टी पर घर आए थे. मंगलवार की सुबह शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे के पास ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-कुंडा में पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों से हुआ था विवाद