आगरा: लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर ताजमहल के अंदर प्रवेश कर रहे एक टूरिस्ट को सीआईएसएफ के अधिकारियों ने रोक दिया. टूरिस्ट राजस्थान के जयपुर से ताजमहल का दीदार करने आया था. टूरिस्ट हाथ में लिए लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ जैसे ही ताजमहल के पश्चिमी गेट से प्रवेश करने लगा, इस दौरान सीआईएसएफ ने नियमों का हवाला देते हुए उसके प्रवेश पर रोक लगा दी. इसका एक वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है.
लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ पर्यटक को ताज महल में जाने से रोका, हिंदू संगठनों में आक्रोश - लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल प्रवेश में रोक
17:02 August 29
लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ पर्यटक को ताज महल में जाने से रोका, हिंदू संगठनों में आक्रोश
इस पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने सीआईएसएफ अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई न होने पर उन्होंने ताजमहल परिसर में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें-ताजमहल में ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री, ASI ऐप भी करेगा लॉन्च
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का भी इस मामले में बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सीआईएसएफ बार-बार हिंदुओं का अपमान कर रहा है. सीआईएसएफ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. हिंदू महासभा हिंदुओं के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें-बेकाबू भीड़ के कारण ताजमहल में 3 दिन तक एंट्री पर लगी रोक