आगरा : कोरोना गाइडलाइन और क्रिसमस की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने सेंट लॉरेंस गुरुकुल के आध्यात्मिक निदेशक फादर मून लाजरस और युवाओं से विशेष बातचीत की. गिरजाघरों में इस बार विशेष पूजा मध्य रात्रि में न होकर पहले ही समाप्त हो जाएगी. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि 12 बजते ही जब गिरजाघरों में 'जिंगल बेल' बजेगी. वैसे ही घरों में रहकर लोग घंटे और घड़ियाल बजाकर प्रभु यीशु के जन्म दिवस की खुशियां मनाएंगे.
आज से करीब 2000 साल पहले फिलिस्तीन देश के वेहतलहम नगर में प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. जब दुनिया में पाप बढ़ गया. बुराईयां बढ़ गई तो ईश्वर खुद इंसान बन गए. प्रभु ईशु का जन्म एक गोशाला में जानवरों के मध्य हुआ था. प्रभु ईशु के जन्मदिवस की खुशी में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया जाता है. गिरजाघरों में गोशाला बनाई जा रही हैं. गिरजाघरों में सितारे लगाए जा रहे हैं. क्रिसमस ट्री बनाए और सजाए जा रहे हैं. ताजनगरी में क्रिसमस की तैयारियां परिवार में तीन पीढ़ी एक साथ कर रही हैं.
क्रिसमस सेलिब्रेशन के कार्यक्रम में बदलाव
मसीह समाज के युवा मैथ्यू मैसी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की समस्या दुनियां भर में फिर बढ़ी है. इसलिए आगरा में सरकार की पाबंदी बढ़ी हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते 24 दिसंबर की मिडनाइट के कार्यक्रम सीमित कर दिए हैं. जो पहले 24 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे से शुरू होने और एक बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया है. सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर अब 24 दिसंबर की शाम सात बजे मिडनाइट वाले कार्यक्रम शुरू होंगे और रात नौ बजे तक कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा. मसीह समाज के युवा सुशील का कहना है कि, पिछले 2 साल से क्रिसमस की तैयारी बहुत कम थी. इस बार हम तैयारी कर रहे हैं. मगर, पहले जो क्रिसमस सेलिब्रेशन होता था. वैसा नहीं है. कोरोना संक्रमण के चलते गिरजाघरों के सिटिंग अरेंजमेंट भी में बदलाव किया गया है. क्षमता से कम लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया जाएगा.
गिरजाघर किए जा रहे सैनिटाइज
सेंट लॉरेंस गुरुकुल के आध्यात्मिक निदेशक फादर मून लाजरस ने बताया कि, हम देख रहे हैं कि, इस साल लोगों में बहुत उत्साह है. क्योंकि, पिछले 2 साल से हम त्योहार नहीं मना पा रहे थे. महामारी फैली हुई थी. संक्रमण का डर था. मगर, संक्रमण का डर तो अभी भी है. एक बार फिर से कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है. फिर भी लोगों में उत्साह है. हमने लोगों के बढ़ते उत्साह को लेकर क्रिसमस की तैयारियां गिरजाघरों में चल रही हैं. मगर, हमने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सूचित किया है कि, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. गिरजाघरों में मास्क लगा कर आएं. सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें. कोरोना संक्रमण के चलते गिरजाघरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.