उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ईसाई युवक पर सत्संग के बहाने धर्म परिवर्तन का आरोप, जमकर हंगामा - पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नया पुरा

आगरा में सत्संग के दौरान ईसाई युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच ने जुट गई है.

आगरा में ईसाई युवक
आगरा में ईसाई युवक

By

Published : May 23, 2022, 10:01 AM IST

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नया पुरा में सत्संग चल रहा था. सत्संग कराने आया ईसाई युवक एक घर के अंदर सत्संगियों को सत्संग का पाठ पढ़ा रहा था. इसकी भनक किसी तरह हिंदू समुदाय के लोगों को लग गई तो लोग इकठ्ठे होकर सत्संग वाले स्थान पर पहुंच गए. ईसाई युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला नहीं है.

जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नया पुरा निवासी इंद्रजीत ने ईसाई धर्म अपना लिया है. रविवार को पिनाहट कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला नया पुरा निवासी इंद्रजीत एक बंद कमरे में सत्संग चला रहा था. जिसमें करीब 30 से 40 महिलाएं शामिल थीं. ईसाई धर्म का एक युवक महिलाओं को सत्संग का पाठ पढ़ा रहा है, इस बात की भनक किसी तरह हिंदू समुदाय के लोगों को लग गई. सभी लोग एकत्रित होकर सत्संग वाले स्थान पर पहुंच गए और हंगामा होने लगा.

हिन्दू समुदाय के लोगों ने ईसाई युवक पर सत्संग के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ईसाई युवक को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है. इस मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है.

वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह का कहना है कि जो युवक सत्संग करा रहा था उसने क्रिश्चियन धर्म अपना लिया है. वह सत्संग कर रहा था. पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला नहीं है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details