आगरा:खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के गांव चित्रपुरा में दो माह पूर्व कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद में गोली मारकर दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, अन्य 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. लेकिन, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. इस पर पुलिस प्रशासन ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.
जानें क्या है पूरा मामला
खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में दो माह पूर्व जमीनी विवाद में दो चचेरे भाई दिनेश और महेश की गांव के ही दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी.
पुलिस ने पांच फरार आरोपी कल्याण उर्फ कल्लू उर्फ गजेंद्र पुत्र गंगा सिंह, शिवकुमार पुत्र एवरन सिंह, अशोक पुत्र गंगा सिंह, देवी सिंह पुत्र लटूरी, एवरन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी गण चित्रपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अन्य 9 फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन, पुलिस टीम को सफलता नहीं मिली.