आगरा: योगी सरकार की सख्ती के बाद भी परिषदीय शिक्षकों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को सोशल मीडिया पर आगरा के ग्रामीण क्षेत्र सैंया ब्लॉक के इरादतनगर कस्बा स्थित प्राइमरी स्कूल (फर्स्ट) का एक वीडियो वायरल हुआ है.
प्राइमरी स्कूल के बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए. रसोइया भी आ गई. लेकिन, बच्चे क्लास में बैठकर शिक्षक के आने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षकों की मनमानी और बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
आगरा में प्राइमरी स्कूल का हाल. इसे भी पढ़े-इरादत नगर द्वितीय विद्यालय गेट पर ताला लगे होने से बच्चे खड़े रहे बाहर, फिर जो हुआ उससे मची खलबली..
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि शिक्षक कभी समय से नहीं आते हैं. इससे नौनिहालों के भविष्य पर संकट है. इस बारे में अधिकारियों ने अभी चुप्पी साध रखी है. शिक्षकों की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप