उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बढ़ रहा वायरल फीवर का कहर, हॉस्पिटल में बढ़ रही बच्चों की संख्या - लेडी लॉयल हॉस्पिटल

यूपी के आगरा जिले में मौसम का मिजाज बदलते ही जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भी हर दिन वायरल के चलते 15 से 20 बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है.

etv bharat
आगरा में बढ़ रहा वायरल फीवर का कहर.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:16 AM IST

आगरा:कोरोना के चलते जिले के सभी सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी बंद है. एकमात्र जिला अस्पताल में हर दिन ओपीडी लगती है. इसी वजह से सुबह से ही जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही बुखार और वायरल से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चल रही टॉएज ओपीडी में भी वायरल के गंभीर मरीज पहुंच रहे हैं. जिसमें युवा, पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रशासन की मानें तो हर दिन 15 से 20 बच्चों को वायरल के चलते भर्ती करना पड़ रहा है, जबकि 8 से 10 अन्य मरीज वायरल के चलते भर्ती हो रहे हैं.

आगरा में बढ़ रहा वायरल फीवर का कहर.

1500 से 2000 मरीज की ओपीडी
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीएस यादव ने बताया कि हमारे यहां ओपीडी में वायरल, सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज खूब आ रहे हैं. इसके साथ ही त्वचा रोग के मरीज भी आ रहे हैं. नेत्र विभाग में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिला की प्रतिदिन की ओपीडी 1,500 से 2,000 मरीज की है. यहां आने वाले मरीजों की जांच भी सभी जांच निशुल्क होती है, जिसमें हर दिन 100 से ज्यादा एक्स-रे हो रहे हैं. हर दिन अल्ट्रासाउंड की संख्या भी 70 पहुंच रही है.

लेडी लायल में यही हाल
अनलॉक में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चल रही ट्रॉएज ओपीडी में भी हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें वायरल के मरीज सबसे ज्यादा रहते हैं. लेडी लॉयल हॉस्पिटल में भी गर्भवती महिलाओं के साथ ही बच्चे और महिलाएं भी सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित होकर पहुंच रही हैं.

आगरा में मौसम एकदम बदल गया है. दिन में जहां गर्मी रहती है. वहीं, सुबह ठंडक बढ़ गई है. ताजनगरी में दिन और रात के तापमान में भी 15 से 70 डिग्री सेंटीग्रेड का अंतर है. इस बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. और जरा सी लापरवाही लोगों को सर्दी, खांसी ,जुकाम और वायरल में जकड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details