उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छह दिन बाद भी मासूम का नहीं लगा सुराग, बेचैनी बढ़ी

छः दिन पहले इरादत नगर (Iradat Nagar Agra) क्षेत्र के गांव हरजूपुरा से गायब हुए मासूम (Child Missing Case) ने सभी के लिए बेचैनी बढ़ा दी है. पुलिस की कई टीमें बच्चे का पता लगाने में दिन रात कढ़ी मेहनत से जुटी हैं, लेकिन मासूस के बारे में अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

etv bharat
गुमशुदा बालक

By

Published : Jan 29, 2022, 8:00 PM IST

आगरा: ताज नगरी के थाना इरादत नगर क्षेत्र से छह दिन पहले दिनदहाड़े मासूम गायब (Child Missing Case) हो गया था. परिजनों के द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मासूम का पता लगाने में जुट गई, लेकिन छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मासूम की बरामदगी नहीं होने से परिवार के सदस्य बदहवास से हो गए हैं.

छह दिन पहले इरादत नगर क्षेत्र के गांव हरजूपुरा से गायब हुए मासूम ने सभी के लिए बेचैनी बढ़ा दी है. पुलिस की कई टीमें बच्चे का पता लगाने में दिन रात कढ़ी मेहनत से जुटी हैं, लेकिन मासूस के बारे में अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना हैं कि जिस दिन मासूम गायब हुआ था, उस दिन गांव में दो कार्यक्रम थे. एक मृत्य भोज तो दूसरा गांव से बारात गई हुई थी. पुलिस अब दोनों कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की सूची तैयार करने में लग गई है.

यह भी पढ़ें:पूर्व प्रधान ने किशोरी के साथ किया छेड़छाड़, विरोध करने पर नानी को जमकर पीटा

थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि गांव के पास ही घना जंगल है, जहां वे ग्रामीणों को साथ में लेकर खोजबीन कर रहे हैं. छह दिन बीतने के बाद भी मासूम का पता नहीं चलने से गब्बर सिंह और अन्य परिजनों को अनहोनी होने का भय सताए जा रहा है. वहीं एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया है कि पुलिस की कई टीमें दिन रात लगी हुई हैं. जल्द ही बालक का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details