उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते के काटने से बच्चे में फैला रेबीज, इलाज के दौरान मौत

आगरा जिले में एक बच्चे की रेबीज फैलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने पहले बच्चे को कुत्ते ने काटा था.

etv bharat
नैतिक

By

Published : Dec 14, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:45 AM IST

आगराः बाह थाना क्षेत्र में एक कुत्ते के काटने से एक बच्चे में रेबीज फैल गया. बच्चे की हालत बिगड़ने एवं अजीब हरकत करने पर परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी सोमवार को मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

नैतिक

बाह थाना क्षेत्र रुदमुली गांव में रहने वाले अरविंद भदौरिया ने बताया कि उनका बेटा नैतिक(8) अच्छेलाल पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र था. बच्चे को करीब एक-डेढ़ माह पहले अचानक किसी कुत्ते ने काट लिया, जिसकी जानकारी बच्चे ने अपने परिजनों को नहीं दी थी. बच्चे नैतिक के परिजन इस घटना से अनभिज्ञ थे. बीते कुछ दिनों से बच्चा अजीब हरकत कर रहा था, लेकिन परिजन समझ नहीं पाए. उन्हें लग रहा था कि बच्चा शरारत करता रहता है. कुत्ते के काटने से बच्चे के शरीर में रेबीज अधिक फैल गया, जिसके चलते अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और वह कुत्ते की तरह अजीब हरकतें करने लगा.

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College Agra) आगरा में भर्ती कराया, जहां इलाज चलने के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने नैतिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे में रेबीज अधिक फैलने के कारण सोमवार शाम को इलाज के दौरान बच्चे नैतिक की मौत हो गई. परिजनों ने बच्चे के शव को घर रुदमुली लाकर मंगलवार को अंतिम संस्कार किया. परिजनों और ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र में आवारा कुत्तों का भारी आतंक है, जिसके चलते पहेल भी कई बच्चे और ग्रामीणों को आवारा कुत्ते काट चुके हैं.

पढ़ेंः रेबीज इंजेक्शन की पूरी डोज लगवाने के बाद भी मरीज की मौत, विश्वसनीयता पर उठे सवाल

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details