आगरा:जनपद के ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव प्रथम पुरा में शनिवार को बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत (death due to fever in agra ) हो गई. परिजन रविवार सुबह बच्चे का शव घर लेकर आए. बताया जा रहा कि यह बच्चा 3 दिन से बीमार था. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों के बीमार पड़ने पर स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया.
पूरन सिंह निवासी गांव प्रथमपुरा ब्लाक जैतपुर की ढाई साल के पुत्र लव कुश को पिछले 3 दिनों से बुखार आ रहा था, जिसे लेकर परिजन कस्बा बाह के प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. शनिवार रात को अचानक बुखार के चलते बच्चे की मौत हो गई. परिवार में पिता पूरन, पुत्री नेहा (4 वर्ष) और मां भी बुखार से पीड़ित हैं. उनका भी इलाज चल रहा है.