उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल के छज्जे पर हो रहा था बच्चे का इलाज, वीडियो वायरल

आगरा जिले में एक बच्चे का इलाज अस्पताल के छज्जे पर करने का वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं.

अस्पताल के छज्जे पर हो रहा था बच्चे का इलाज
अस्पताल के छज्जे पर हो रहा था बच्चे का इलाज

By

Published : Oct 22, 2021, 6:56 PM IST

आगरा : आगरा जिले में एक बार फिर से एक अस्पताल की लापरवाही सामने आयी है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मामला जिले के माहेश्वरी हॉस्पिटल का है. यह अस्पताल जलेसर रोड पर ग्राम नाउ की सराय के पास है. यहां पर एक बच्चे का इलाज छज्जे पर बिठाकर किया जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 27 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक महिला और पुरुष बच्चे को छज्जे पर बिठाकर खड़े हैं. बच्चे को दवा की बोतल भी लगी हुई है. वायरल हो रहे इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जहां बच्चे को संवेदनशील तरीके से इलाज दिया जाना चाहिए. वहीं उसे छज्जे पर बिठाकर उसका इलाज किया जा रहा है. यह साफ तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहा है.

झोलाछाप चला रहा है हॉस्पिटल

दरअसल, माहेश्वरी हॉस्पिटल को चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर का नाम दिनेश चंद गुप्ता है. इसका एक और क्लीनिक आगरा जलेसर रोड पर ही स्थित है. इसे वह करीब 15 सालों से चला रहा है. इसके बाद करीब चार-पांच साल पहले ही उसने इसी रोड पर माहेश्वरी हॉस्पिटल शुरू किया है. जिसे डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता के नाम से चलाया जाता है. हालांकि जब कोई गंभीर मरीज आता है, तभी हरेंद्र गुप्ता को हॉस्पिटल में बुलाया जाता है, वरना यह झोलाछाप ही मरीजों का इलाज करता है.

वायरल वीडियो

टेंट वाली टेबल पर मरीजों के इलाज का वीडियो हुआ था वायरल



अभी 3 दिन पहले ही बरहन क्षेत्र के एक गांव में निर्माणाधीन मकान में झोलाछाप द्वारा मरीजों का इलाज, टेंट की टेबल पर किया जा रहा था. जिसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर स्वास्थ विभाग ने संज्ञान भी लिया था. वहीं टीम को जब मौके पर भेजा गया तो झोलाछाप ने मरीजों को वहां से हटा दिया था और खुद भी फरार हो गया था.


इसे भी पढे़ं-लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत चार की फिर पुलिस रिमाण्ड

अस्पताल में नहीं है जगह की कमी

अस्पताल संचालक दिनेश चंद गुप्ता का कहना है कि उनके अस्पताल में कहीं भी जगह की कमी नहीं है. बच्चे को मां-बाप ने स्वेच्छा से छज्जे पर बैठा दिया था. आप अस्पताल में आकर जांच कर सकते हैं. मामले में आगरा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने वीडियो के बारे में बताया कि इस वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. स्वास्थ विभाग की एक टीम को मौके पर भेजकर जांच करने के लिए बोला गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोट- वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि इटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details