आगरा : आगरा जिले में एक बार फिर से एक अस्पताल की लापरवाही सामने आयी है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मामला जिले के माहेश्वरी हॉस्पिटल का है. यह अस्पताल जलेसर रोड पर ग्राम नाउ की सराय के पास है. यहां पर एक बच्चे का इलाज छज्जे पर बिठाकर किया जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 27 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक महिला और पुरुष बच्चे को छज्जे पर बिठाकर खड़े हैं. बच्चे को दवा की बोतल भी लगी हुई है. वायरल हो रहे इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जहां बच्चे को संवेदनशील तरीके से इलाज दिया जाना चाहिए. वहीं उसे छज्जे पर बिठाकर उसका इलाज किया जा रहा है. यह साफ तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहा है.
झोलाछाप चला रहा है हॉस्पिटल
दरअसल, माहेश्वरी हॉस्पिटल को चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर का नाम दिनेश चंद गुप्ता है. इसका एक और क्लीनिक आगरा जलेसर रोड पर ही स्थित है. इसे वह करीब 15 सालों से चला रहा है. इसके बाद करीब चार-पांच साल पहले ही उसने इसी रोड पर माहेश्वरी हॉस्पिटल शुरू किया है. जिसे डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता के नाम से चलाया जाता है. हालांकि जब कोई गंभीर मरीज आता है, तभी हरेंद्र गुप्ता को हॉस्पिटल में बुलाया जाता है, वरना यह झोलाछाप ही मरीजों का इलाज करता है.
टेंट वाली टेबल पर मरीजों के इलाज का वीडियो हुआ था वायरल