उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्यमी महाअधिवेशन में सीएम योगी बोले- यूपी को आगे बढ़ाएंगे लघु उद्योग, नौकरियों की आएगी बहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे (CM Yogi Mathura Visit) के बाद आगरा पहुंचे हैं. सीएम योगी आगरा में आयोजित उद्यमी महाअधिवेशन (Entrepreneur Conference in Agra) में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 7:03 PM IST

आगराःसीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आगरा फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में पहुंचे. सीएम योगी का उद्यमियों ने जोशीला स्वागत किया. सीएम योगी ने हाथ हिलाकर उद्यमी महा अधिवेशन में आए उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया. उद्यमी महा अधिवेशन में केंद्रीय राजमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री धर्मवीर प्रजापति, लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष राकेश गर्ग समेत लघु उद्योग भारती के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

कारोबारी को 1000 दिन तक एनओसी की आश्यकता नहीं


सीएम योगी ने महा अधिवेशन में आयोजित उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत प्रतिवर्ष 17 हजार करोड़ रुपए का कारपेट एक्सपोर्ट करता है. जिसमें अकेले भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी से दस हजार करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट होता है. हमारी सरकार ने सन 2018 में उत्तर प्रदेश के अंदर ओडीओपी योजना लागू की. हम परंपरागत उद्योग को टेक्नोलॉजी की मदद से आगे बढ़ा रहे हैं. यूपी में कोई भी कारोबारी उद्योग लगाता है तो उसे 1000 दिन तक किसी प्रकार की एनओसी की आश्यकता नहीं है. उद्योगपति अपनी पूरी आवश्यकता पूरी करे. उसे कोई परेशानी नहीं होगी. प्रदेश की संभावनाओं को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करना है.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 38 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले
सीएम योगी ने कहा कि, सरकार प्रदेश में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. जिसमें फ्लैटेड फैक्ट्री काॅन्सेप्ट शामिल है. आगरा में भी फ्लैटेड फैक्ट्री बन रही है. सरकार की ओर से लघु उद्योग को आगे बढ़ाया जा रहा है. यही वजह रही कि यूपी के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 38 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. जो धरातल पर उतरते ही यूपी में नौकरियों की बहार आ जाएगी. सरकार की ओर से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में नजीर
सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि यूपी में उद्योग लगाने से पहले वहां का माहौल भी वैसा ही बनाना एक बड़ी समस्या थी. सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. प्रदेश में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता है. जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. प्रदेश में गुंडाराज खत्म है. यहां अब कानून का राज है. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आगरा फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में पहुंचे. सीएम योगी का उद्यमियों ने स्वागत किया. सीएम योगी ने हाथ हिलाकर उद्यमी महाअधिवेशन में आए उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया.

इससे पहले सीएम योगी बुधवार की सुबह लखनऊ से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मथुरा के फरह पहुंचे. यहां पर पंडित दीनदयाल की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में मेले का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया. इसके बाद सीएम योगी ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने वृंदावन और गोवर्धन गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाई. श्री कृष्ण जन्मभूमि से दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी मथुरा से दोपहर करीब सवा तीन बजे आगरा एयरपोर्ट आए. जहां से फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में लघु उद्योग भारती के आयोजित उद्यमी महाधिवेशन पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म आहार मिलेगा: सीएम योगी


उद्यमी महा अधिवेशन के संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती के इस अधिवेशन में 60 जिलों के 1500 उद्यमी आए हैं. जिन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपनी तमाम समस्याएं रखीं. लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी. उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-CM Yogi आज आगरा और मथुरा के दौरे पर, उद्यमी महाअधिवशेन में लेंगे भाग


Last Updated : Oct 11, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details