उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

आगरा सिपाही हत्याकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल होने के बाद हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ दौरान इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा सिपाही हत्याकांड.
आगरा सिपाही हत्याकांड.

By

Published : Nov 24, 2020, 8:56 AM IST

आगरा: ट्रैक्टर चढ़ाकर सिपाही की हत्या करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच सोमवार देर रात्रि मुठभेड़ हो गई. पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे. इस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी के दोनों पैरों में और सैया थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडे के पेट में भी गोली लगी है. इन दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

मुठभेड़ में घायल आगरा सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी.

पुलिस को देखते ही आरोपियों ने शुरू की दी फायरिंग
आगरा जनपद के थाना सैया में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की अवैध बालू खनन माफियाओं ने थाना खेरागढ़ क्षेत्र के सोन का गांव बड़ा नगला में 8 नवंबर टैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी. पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सोमवार को सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी और खनन माफिया हेत सिंह अपने साथियों के साथ भरतपुर जा रहा है. इसके बाद रात्रि में करीब 12:30 बजे सैया के कटी पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख आरोपियो ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी.

दो आरोपी मौके से फरार
फायरिंग में हेत सिंह के दोनों पैरों में गोली लग गई है जिससे वह गिर पड़ा. वहीं बदमाशों की फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक सैया प्रदीप पांडे के पेट में गोली लग गई. जबकि हेत सिंह के दो साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल आरोपी हेत सिंह और प्रभारी निरीक्षक सैया प्रदीप पांडे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मौके से फरार दो साथियों की तलाशी के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.


ये है पूरा मामला
बता दें कि सैया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी पर अवैध बालू खनन माफियाओं ने बीते आठ नवंबर को रात्रि में ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़ अन्य ट्रैक्टरों से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से मिले ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर पता लगा लिया था कि ट्रैक्टर राजस्थान के धौलपुर जिले के खड़कपुर निवासी अनूप का है और ट्रैक्टर को खड़कपुर का ही बबलू चला रहा था. पुलिस के अनुसार इस अवैध बालू खनन के खेल का सरगना हेत सिंह है जो कि बीते करीब 2 वर्ष पूर्व खेरागढ़ में हुई पुलिस फायरिंग में जेल गया था. पुलिस की जांच में सिपाही की हत्या में शामिल कई अन्य बालू खनन माफियाओं के नाम भी सामने आए थे जिन्हे पकड़ने के लिए तभी से पुलिस की कई टीमें राजस्थान में डेरा जमाए हुई है. सिपाही हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details