उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल, ताज व्यू प्वाइंट पर हुआ भव्य स्वागत - चेस ओलंपियाड टॉर्च 2022 चेन्नई

44 वर्ष शतरंज ओलंपियाड की मशाल (chess olympiad torch relay) यात्रा रविवार को आगरा पहुंच गई है. यह मशाल इंटरनेशनल चेस ग्रैंड मास्टर वंतिका अग्रवाल के हाथों में रही.

etv bharat
शतरंज ओलंपियाड की मशाल लेकर खड़े मेयर नवीन जैन और अन्य लोग

By

Published : Jun 26, 2022, 3:10 PM IST

आगरा:तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले 44 वर्ष शतरंज ओलंपियाड की मशाल (chess olympiad torch relay) यात्रा रविवार को आगरा पहुंची. देश में पहली बार शतरंज ओलंपियाड (chess olympiad 2022) का आयोजन किया जा रहा है. मशाल के आगरा पहुंचने पर ताजमहल के पार्श्व में स्थित मेहताब बाग सेल्फी प्वाइंट पर इसका भव्य स्वागत किया गया. आगरा पहुंचने पर यह मशाल इंटरनेशनल चेस ग्रैंड मास्टर वंतिका अग्रवाल ने थाम रखी थी. इस दौरान जिलाधिकारी, महापौर और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर भी मौजूद रहे.

बता दें कि शतरंज ओलंपियाड का आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा है. इसमें 187 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि जब भी शतरंज ओलंपियाड शुरू होगा तो उसकी मसाल निकालने की शुरुआत भारत से ही होगी. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर ने बताया कि शतरंज की शुरुआत भारत में ही हुई थी. लेकिन, किन्हीं कारणों की वजह से यह अन्य देशों में चला गया और भारत में इसकी लोकप्रियता कम हो गई. एक बार फिर से शतरंज की घर वापसी हुई है. ओलंपियाड के शुरू होने से शतरंज खेल के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी.

आगरा पहुंची पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल

यह भी पढ़ें:आगरा: दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, फिल्मी अंदाज में हुए फरार

ओलिंपियाड मशाल के स्वागत के मौके पर मौजूद इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर वन्तिका अग्रवाल ने बताया कि शतरंज हमारे देश का ही खेल है. और अब फिर से इस खेल की हमारे देश में वापसी हुई है. तो यह मौका हम अपने हाथ से नहीं जाने देंगे. युवाओं और बच्चों के बीच इसे लेकर जाएंगे ताकि वह इसे खेलने के प्रति जागरूक हों और यही एक मौका है जिससे इस खेल को दोबारा से मुकाम दिलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details