उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, तड़पते दिखे मरीज, गायब मिले चिकित्सक - cheif medical officer inspected chc

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को सीएमओ ने पिनाहट सीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर अभद्रता करने और नशे में रहने वाले एक वार्ड ब्वॉय का तबादला कर दिया है.

सीएमओ ने अस्पतालों का किया नरीक्षण

By

Published : Sep 11, 2019, 10:52 PM IST

आगरा:जिले में वायरल फीवर, मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को सीएमओ ने पिनाहट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो देखा कि मरीज तड़प और कराह रहे थे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे. इस पर सीएमओ ने सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर को नोटिस दिया है.

जानकारी देते सीएमओ.

इसे भी पढे़ं :- सीआईएसएफ से मांगा जवाब, ताजमहल में युवकों ने लहराया था भगवा झंडा

अस्पतलों में चिकित्सकों की है कमी

बुधवार को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स कस्बा पिनाहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सुबह साढ़े नौ बजे कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर में मौजूद नहीं मिला. परिसर में 50 से ज्यादा मरीज ओपीडी परिसर में जमीन पर बैठे थे लेकिन उनके इलाज के लिये डॉक्टर नहीं थे.

इतना ही नहीं मरीजों के लिए बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. परिसर में चारों तरफ गंदगी देख सीएमओ ने वहां मौजूद कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर फटकार लगाई. सीएचसी परिसर के हर पहलू को जाना और देखा तो चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए थे. प्रसूताओं ने सीएमओ से शिकायत की कि, सुबह कोई नाश्ता भी नहीं दिया गया है.

अनुपस्थित मिले चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के लिए भेजी जाएगी. एक वार्डबॉय का भी तबादला किया गया है.

-मुकेश कुमार, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details