आगरा : डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में जमकर नकल हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर कहीं बोल-बोल कर नकल करायी जा रही है तो कहीं पर छात्रों के लिए पर्याप्त फर्नीचर ही नहीं हैं. यह खुलासा हर दिन नकल रोकने वाले सचल दल की रिपोर्ट में हो रहा है. सचल दल को फतेहाबाद रोड स्थित कृष्णा काॅलेज में बुधवार को पहली पाली के दौरान बोल-बोल कर नकल कराते लोग मिले. जब सचल दल एक अन्य जगह से मुआयना कर चलने लगा तो गाड़ी में रुपयों की गड्डी का लिफाफा डाला गया.
निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा, वार्षिक परीक्षा में जमकर हो रहा 'बोल-बचन' - बोल बोल कर नकल
डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में जमकर नकल हो रही है. सचल दल को फतेहाबाद रोड स्थित कृष्णा काॅलेज में बुधवार को पहली पाली के दौरान बोल-बोल कर नकल कराते लोग मिले. जब सचल दल एक अन्य जगह से मुआयना कर चलने लगा तो गाड़ी में रुपयों की गड्डी का लिफाफा डाला गया.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया कि बुधवार को नकल रोकने के लिए 14 सचल दल रवाना किये गये. प्रथम पाली में आरबीएस कॉलेज के एसोसिएट प्रो. युवराज सिंह और उनकी टीम ने ममता डिग्री कॉलेज, सादाबाद रोड (जलेसर, एटा) में हल किया हुआ एक प्रश्न पत्र बरामद किया है. जिसका वीडियो भी बनाया गया है. जब सचल दल वहां से चलने लगा तो कार में एक लिफाफा फेंका गया. एक बार लिफाफा वापस करने के बाद दोबारा चलने पर कार में लिफाफा फेंका गया. सचल दल प्रभारी ने लिफाफा के साथ ही अपनी रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक को सौंपी है.
इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी का दंश, पत्नी के साथ दिल्ली से पैदल चलकर आगरा पहुंचा शख्स