आगरा:डॉ चंद्रवीर ने पूजा इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 10 हजार प्रतिमाह की किस्त का बीमा कराया था. साल भर किस्तें जमा करने के बाद जब उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी तो वह कंपनी के पते पर पहुंचे. जहां उन्हें कोई कंपनी का ऑफिस नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि कंपनी का अकाउंट जिस महिला के नाम है वह महिला पूजा नहीं है. उसने आधार कार्ड संशोधित कर सुनीता नाम से कर दिया है.
- बरहन क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.
- डॉक्टर चंद्रवीर ने पूजा नाम की महिला से बातटीत कर बीमा में इन्वेस्टमेंट किया था.
- पूजा इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 10 हजार प्रतिमाह की किस्त का बीमा कराया था.
- किस्तें जमा करने के बाद जब पैसे निकालने पहुंचे तो उन्हें उस पते पर कोई कंपनी नहीं मिली.
- काफी खोजबीन के बाद कंपनी का अकाउंट जिस महिला के नाम पर था वह फर्जी निकला.
- महिला के पास अलग-अलग चार आधार कार्ड पर बैंक खाते होने की जानकारी मिली.
- मामले की शिकायत एसपी से करने के बाद एसपी ग्रामीण ने सीओ एत्मादपुर को जांच सौंपी दी है.