आगरा: पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में बाह विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं. इस दौरान लोगों को समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया गया.
विधायक ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - chaupal
आगरा के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में चौपाल लगाई गई. इसमें विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका विकास हो रहा है.
पिनाहट ब्लॉक के गांव गुर्जा शिवलाल में बुधवार को विधायक पक्षालिका सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने चौपाल के दौरान 51 किलो की फूलमाला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका विकास हो रहा है, जोकि निरंतर चलता रहैगा. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से बताया कि आवारा पशुओं से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है. उनकी फसलों को बचाने के लिए सरकार जल्द गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण करवाए. साथ ही ग्रामीणों ने पेयजल और खड़जा निर्माण की मांग को लेकर शिकायत की. इस पर अमल करते हुए विधायक ने विभागीय अधिकारियों से बातकर जल्द समस्या समाधान करवाने को कहा.