उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सामूहिक दुष्कर्म में सपा नेता के बेटे समेत 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

आगरा में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी सपा नेता के पुत्र समेत सभी पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट मुख्य आरोपी सपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी के आठवें दिन कोर्ट में दाखिल की गई है.

etv bharat
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल.

By

Published : Dec 10, 2019, 10:11 AM IST

आगरा:ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी सपा नेता के पुत्र समेत सभी पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में पीड़िता, उसके परिजनों, चिकित्सक और पुलिसकर्मियों समेत नौ गवाहों के बयान का जिक्र है. यह चार्जशीट मुख्य आरोपी सपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी के आठवें दिन कोर्ट में दाखिल की गई है.

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल.

दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

  • जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया था.
  • पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने जगदीशपुरा थाने पहुंची लेकिनसपा नेता और उसके समर्थकों ने पीड़िता की तहरीर को बदलवा दिया.
  • इस मामले में आईजी ए सतीश गणेश ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए तब जगदीशपुरा थाना पुलिस हरकत में आई.
  • सपा नेता महाराज सिंह धनगर के पुत्र दीपक धनगर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया.

दस हजार का इनाम घोषित, कोर्ट में किया सरेंडर

  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन दीपक धनगर को नहीं पकड़ सकी.
  • पुलिस ने दीपक पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया.
  • पुलिस ने शरण देने का आरोप लगाते हुए तीन रिश्तेदारों को भी जेल भेज दिया.
  • दीपक के घर की कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया.
  • चौतरफा दबाव बना तो दीपक ने 29 नवंबर को कोर्ट में समर्पण कर दिया.
  • पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में सात दिसंबर को चार्जशीट दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौरः चाचा की मदद से किराएदार ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार

यह रहा पूरा घटनाक्रम

  • 29 सितंबर: ब्लैकमेलिंग और सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई छात्रा की तहरीर बदलवाई.
  • 14 अक्टूबर: छेड़छाड़ की धारा सामूहिक दुष्कर्म में तरमीम.
  • 16 अक्टूबर: सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी हेमंत, धर्मेद्र और सतेंद्र गिरफ्तार.
  • 1 नवंबर: आइजी के आदेश पर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय और दारोगा नील कमल निलंबित.
  • 2 नवंबर: आरोपियों के घर पर पुलिस की दबिश, उसकी गाड़ियां जब्त की.
  • 4 नवंबर: पुलिस ने आरोपी दीपक पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.
  • 6 नवंबर: दीपक धनगर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त.
  • 12 नवंबर: पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया.
  • 29 नवंबर: सपा नेता महराज सिंह धनगर के पुत्र दीपक धनगर ने कोर्ट में समर्पण किया.
  • 7 दिसंबर: पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ र्चाशीट लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details