उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर - आगरा का समाचार

आगरा में प्रेगनेंट महिला के साथ गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दायर कर दी है. होली के त्योहार के बाद मायके से ससुराल जा रही प्रेगनेंट महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने हैवानियत की थी.

गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

By

Published : May 15, 2021, 10:01 AM IST

आगराः जिले में प्रेगनेंट महिला के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जार्जशीट दायर कर दी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. तीनों ने प्रेगनेंट महिला के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.

ये है पूरा मामला

जिले के थाना एत्माद्दौला की रहने वाली विवाहिता होली के त्योहार पर अपने पति के साथ मायके आई हुई थी. 29 मार्च को होली के त्योहार के बाद वो पति के ही साथ एत्मादपुर स्थित अपने ससुराल जा रही थी. दोपहर में एत्मादपुर स्थित झरना नाले के पास से जाते वक्त पड़ोस के ही तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया. पति के विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की. इसके बाद विवाहिता के साथ गैंगरेप किया. जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया. हैवानियत के बाद तीनों ने महिला के जेवरात और रुपये लूट लिए और पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत

प्रेगनेंट महिला के साथ गैंग रेप करने वाले आरोपी शाहदरा निवासी गौरी, मोनू , योगेश तीनों महिला के ही पड़ोसी थे. वे आये दिन किसी न किसी बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया करते थे. जिसकी वजह से महिला ने दो आरोपियों को पहचान लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details