उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों लिखा कुलपति ने कुलाधिपति को पत्र

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में उन्होंने एक पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर प्रमुख सचिव को लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय में होने वाले 86 वां दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया जाए.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति.

By

Published : Apr 1, 2021, 4:22 AM IST

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह निरस्त हो सकता है. कोरोना संक्रमित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलाधिपति से दीक्षांत समारोह स्थगित करने की मांग की है. कुलपति ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के अपर प्रमुख सचिव से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से मैं (कुलपति) दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ रहूंगा. मगर, इस बारे में अभी कुलाधिपति कार्यालय से कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि दीक्षांत समारोह स्थगित किया जाएगा या निर्धारित 5 अप्रैल की तिथि को ही होगा.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय.

बता दें कि 5 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है. इसकी तैयारियां काफी समय से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चल रही थीं. मगर हाल में ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल कोरोना संक्रमित मिले. अगले दिन कुलपति के बेटे की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दीक्षांत समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.

कुलपति ने लिखा पत्र

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल खंदारी स्थित परिसर में रहते हैं और पास में ही दीक्षांत समारोह होना है. कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. पत्र लिखा कि, मैं कोरोना संक्रमित हूं. मैं घर में ही आइसोलेट हूं. मेरा उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला के निर्देशन में चल रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते 5 अप्रैल को मेरी दीक्षांत समारोह में सहभागिता संभव नहीं है. ऐसे में मेरा अनुरोध है कि दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया जाए.

इसे पढ़ें- दीक्षांत समारोह पर कोरोना के बादल, कैंपस में जांच शिविर लगाने की तैयारी

वर्चुअल दीक्षांत समारोह की तैयारी थी

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. श्रीधर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह वर्चुअल कराने की पूरी तैयारी की थी. समारोह में शामिल होने वाले सभी 500 मेधावी छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई थी. इससे कोई भी संक्रमित दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो. मगर कुलपति के कोरोना संक्रमित आने के बाद अब दीक्षांत समारोह होना मुश्किल है.

मेधावियों को दिए जाएंगे 104 पदक

दीक्षांत समारोह में 104 पदक मेधावियों को दिए जाएंगे. इसमें सर्वाधिक 13 पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की शिवानी को मिलेंगे. इनमें 12 गोल्ड और एक सिल्वर पदक शामिल है. होली की छुट्टियों के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय खुला था. कुलपति के संक्रमित मिलने के बाद कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों का टेस्ट होना था. इसके लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम विश्वविद्यालय नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details