आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह निरस्त हो सकता है. कोरोना संक्रमित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलाधिपति से दीक्षांत समारोह स्थगित करने की मांग की है. कुलपति ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के अपर प्रमुख सचिव से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से मैं (कुलपति) दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ रहूंगा. मगर, इस बारे में अभी कुलाधिपति कार्यालय से कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि दीक्षांत समारोह स्थगित किया जाएगा या निर्धारित 5 अप्रैल की तिथि को ही होगा.
बता दें कि 5 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है. इसकी तैयारियां काफी समय से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चल रही थीं. मगर हाल में ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल कोरोना संक्रमित मिले. अगले दिन कुलपति के बेटे की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दीक्षांत समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.
कुलपति ने लिखा पत्र
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल खंदारी स्थित परिसर में रहते हैं और पास में ही दीक्षांत समारोह होना है. कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. पत्र लिखा कि, मैं कोरोना संक्रमित हूं. मैं घर में ही आइसोलेट हूं. मेरा उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला के निर्देशन में चल रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते 5 अप्रैल को मेरी दीक्षांत समारोह में सहभागिता संभव नहीं है. ऐसे में मेरा अनुरोध है कि दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया जाए.