उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार - पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

आगरा में चंबल माफियाओं ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें टीम बाल-बाल बच गई. वहीं, पुलिस ने घेराबंदी कर दो माफियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 9:43 PM IST

आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में बालू खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पर गई टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया गया. मंगलवार को चंबल में ट्रैक्टर ट्राली पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग गए. जिसमें कई ग्रामीण चोटिल होने से भी बाल बाल बचे. वहीं, पुलिस ने दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक बिना ट्रैक्टर की टॉली जब्त की है.

पुलिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने के प्रयास में गिरा बैरिकेडिंग

घटना क्रम के अनुसार मंगलवार सुबह खेरागढ़ पुलिस को अवैध बालू खनन परिवहन की शिकायत मिली. जिस पर पुलिस तीन चार ट्रैक्टरों को एक साथ पकड़ने की फिराक में थी. इसके लिए पुलिस ने रसूलपुर होते हुए बालू के ट्रैक्टर की घेराबंदी की. पुलिस को आता देख चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तेज रफ्तार से भागने लगे. इस पर पुलिस माफियाओं का पीछा करने लगी.

लेकिन माफिया महात्मा दुधाधारी पुलिस चौकी पर लगी बैरिकेडिंग को भी तोड़ कर भाग खड़े हुए. मामले की जानकारी थाने पर हुई तो अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आरोपियों की घेराबंदी की गई. जिसपर चंबल माफिया रास्ते में ही बालू फैलाकर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने फिर से घेराबंदी करके दो लोगों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बिना ट्रैक्टर की ट्रॉली के साथ पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए खनन माफिया राजस्थान के हैं. थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे दारोगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details