आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में बालू खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पर गई टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया गया. मंगलवार को चंबल में ट्रैक्टर ट्राली पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग गए. जिसमें कई ग्रामीण चोटिल होने से भी बाल बाल बचे. वहीं, पुलिस ने दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक बिना ट्रैक्टर की टॉली जब्त की है.
घटना क्रम के अनुसार मंगलवार सुबह खेरागढ़ पुलिस को अवैध बालू खनन परिवहन की शिकायत मिली. जिस पर पुलिस तीन चार ट्रैक्टरों को एक साथ पकड़ने की फिराक में थी. इसके लिए पुलिस ने रसूलपुर होते हुए बालू के ट्रैक्टर की घेराबंदी की. पुलिस को आता देख चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर तेज रफ्तार से भागने लगे. इस पर पुलिस माफियाओं का पीछा करने लगी.