आगरा:जिले में पुलिस ने चेन स्नेचर महिला गैंग को दबोच लिया है. पुलिस ने खेरागढ़ थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं से गहने खींचने वाली 5 महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये महिला गैंग मंदिर में श्रद्धालुओं के कान, नाक, गले से गहने खींचने की घटना को अंजाम देता था. पुलिस अब इनसे गैंग के बाकी साथियों के बारे में पूछताछ में जुट गई है.
चेन स्नेचर महिला गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार - etv bharat news in hindi
आगरा में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर महिला गैंग. मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार. जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं से गहने खींचने की घटना को देती थीं अंजाम.
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर में भागवत कथा चल रही है. इसलिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. महिला गैंग श्रद्धालुओं से गहने खींचने की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने पकड़े गए 5 आरोपियों के कब्जे से 3 चेन बरामद की हैं. महिला गैंग अब तक करीब 15 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये गैंग मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जिसने आगरा में भी अपना ठिकाना बना रखा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप