उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा करने पहुंचे CDO

आगरा के पिनाहट ब्लॉक परिसर में गांव-गांव में शासन की बनायी गई कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा करने के लिए सीडीओ आगरा पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

समीक्षा करने पहुंचे CDO
समीक्षा करने पहुंचे CDO

By

Published : May 16, 2021, 7:52 AM IST

आगराः जिले के पिनाहट ब्लॉक परिसर में कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा करने के लिए सीडीओ आगरा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें सीडीओ ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कोरोना निगरानी की समीक्षा करने पहुंचे सीडीओ

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आगरा के मुख्य विकास अधिकारी ए मानिकनंदन कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा बैठक करने पिनाहट ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम बाह अब्दुल बासित, परियोजना अधिकारी भीम उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी पिनाहट सुमंत यादव, पिनाहट सीएससी प्रभारी डाक्टर विजय कुमार के ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी के साथ समीक्षा बैठक कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासन की बनायी गयी कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा की. इस दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिये कि गांव-गांव कोरोना की निगरानी समिति लोगों पर नजर रखते हुऐ अपने काम को जिम्मेदारी से करे. आपको बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनी कोरोना निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, पंचायत विकास अधिकारी, लेखपाल, प्रधानाध्यापक, आशा, एएनएम और राशन डीलर को रखा गया है. ये लोग गांव-गांव जाकर लोगों के इस बीमारी से ग्रसित होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करेंगे. इसे लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details