उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरीश पचौरी हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज बरामद - जांच में जुटी आगरा पुलिस

यूपी के आगरा में हरीश पचौरी हत्याकांड में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज बरामद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं रविवार को अधिवक्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगे.

हरीश पचौरी हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज बरामद
हरीश पचौरी हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज बरामद

By

Published : Dec 20, 2020, 7:06 PM IST

आगराः ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र में दिनदहाड़े अधिवक्ता हरीश पचौरी हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें हत्यारोपी अधिवक्ता पर गोली बरसाते हुए साफ दिख रहे हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुलिए से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

हमलावरों ने अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या.

पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
रविवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ता हरीश पचौरी का अंतिम संस्कार किया गया. हरीश पचौरी की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने खूब नारेबाजी भी की. शहर की कानून व्यवस्था और अपराधियों के हौसलों को लेकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठाए.

यह था मामला
सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी शहीद नगर राजेश्वर मंदिर के पास से शनिवार को अधिवक्ता हरीश पचौरी कहीं जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो हमलावर आए. अधिवक्ता हरीश पचौरी कुछ समझते, उससे पहले ही हमलावरों ने हरीश पचौरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी. जिससे अधिवक्ता जमीन पर गिर गये. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

हरीश पचौरी का फाइल फोटो.

20 सेकेंड में हत्या कर भाग गए
पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे से 35 सेकंड का वीडियो मिला है. जिसमें बाइक सवार हमलावरों ने 20 सेकेंड में हरीश की हत्या की और फरार हो गए. वीडियो में दिख रहा है कि पहली गोली लगने पर हरीश हमलावर से उलझ भी गए. बदमाश ने दो और गोली मार दीं. इस दौरान रास्ते से कार भी निकलकर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details