आगरा: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पारदर्शी, नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने की तैयारी जोरों से चल रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी, राउटर और तेज इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाया जा रहा है, ताकि परीक्षा के दौरान वेब कास्टिंग हो सकेगी. आगरा मंडल के सभी जिलों के 453 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ में बनाए गए राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.
सिर्फ 10% ही परीक्षा केंद्र अभी सीसीटीवी से लैस नहीं हुए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाकर वेब कास्टिंग की व्यवस्था तेजी से की जा रही है.
- उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शूरू होंगी.
- परीक्षाएं नकलविहीन हों, इसलिए सभी परीक्षा केंद्र को जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.
- जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ में बनाए गए राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.
- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी और मॉनिटरिंग की जाएगी.
- इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड से कनेक्ट किया जा रहा है.
- आगरा मंडल के चारों जिले आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में दसवीं और बारहवीं के 206171 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में देंगे.
इसे भी पढ़ें- आगरा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने कहा- तलाक तलाक तलाक