उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश बोर्ड: लखनऊ से 'तीसरी आंख' रखेगी हर परीक्षार्थी पर नजर - आगरा खबर

उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शूरू होंगी. इसके लिए आगरा मंडल के सभी जिलों के 453 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ में बनाए गए राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.

etv bharat
लखनऊ से तीसरी आंख रखेगी हर परीक्षार्थी पर नजर.

By

Published : Jan 25, 2020, 1:49 PM IST

आगरा: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पारदर्शी, नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने की तैयारी जोरों से चल रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी, राउटर और तेज इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाया जा रहा है, ताकि परीक्षा के दौरान वेब कास्टिंग हो सकेगी. आगरा मंडल के सभी जिलों के 453 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ में बनाए गए राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.

लखनऊ से तीसरी आंख रखेगी हर परीक्षार्थी पर नजर.

सिर्फ 10% ही परीक्षा केंद्र अभी सीसीटीवी से लैस नहीं हुए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाकर वेब कास्टिंग की व्यवस्था तेजी से की जा रही है.

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शूरू होंगी.
  • परीक्षाएं नकलविहीन हों, इसलिए सभी परीक्षा केंद्र को जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.
  • जिलों के कंट्रोल रूम को लखनऊ में बनाए गए राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है.
  • यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी और मॉनिटरिंग की जाएगी.
  • इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड से कनेक्ट किया जा रहा है.
  • आगरा मंडल के चारों जिले आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में दसवीं और बारहवीं के 206171 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में देंगे.

इसे भी पढ़ें- आगरा: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने कहा- तलाक तलाक तलाक

आगरा मंडल के परीक्षा केंद्र

जिला परीक्षा केंद्र
आगरा 158
मथुरा 113
फिरोजाबाद 91
मैनपुरी 91


आगरा मंडल में दशवीं के परीक्षार्थी

जिला बालक बालिका
आगरा 36389 27477
मथुरा 24330 16306
फिरोजाबाद 25084 17807
मैनपुरी 20286 13989

आगरा मंडल में बारहवीं के परीक्षार्थी

जिला बालक बालिका
आगरा 33683 23096
मथुरा 25365 12996
फिरोजाबाद 23394 14424
मैनपुरी 18134 12188

यूपी बोर्ड की नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर और ब्रॉडबैंड को लगाया जा रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों को जिलों के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. यह काम बहुत तेजी से चल रहा है. जिलों के सभी कंट्रोल रूम को राज्य के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. इससे राज्य और जिलों के कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. परीक्षा के दौरान ऑनलाइन लाइव सभी परीक्षा केंद्रों को देखा जा सकेगा, ताकि परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.
-डॉ.मुकेश अग्रवाल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details