आगरा : जिला प्रशासन को बुधवार को सूचना मिली कि थाना मलपुरा क्षेत्र के लेदर पार्क के पास कुछ गोवंश मृत पड़े हैं. इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर थाना मलपुरा प्रभारी सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गई. मौके पर देखा तो 4 गोवंश एवं एक नंदी मृत पड़ा था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार, एसडीएम किरावली विनोद जोशी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
गोवंश की मौत से मचा हड़कंप, मौके पर दौड़े अधिकारी
ताज नगरी आगरा के आगरा-जयपुर हाईवे स्थित लेदर पार्क में गोवंश मृत मिलने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर थाना मलपुरा सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची. सीओ अछनेरा एवं एसडीएम किरावली भी मौके पर पहुंचे और मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कराया.
गोवंश की मौत से मचा हड़कंप, मौके पर दौड़े अधिकारी
यह भी पढ़ें :गलत हरकत करने पर युवक ने कुल्हाड़ी से की थी साधु की हत्या
पोस्टमार्टम के बाद कराया गोवंश का अंतिम संस्कार
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृत गोवंश के पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वासुदेव किरावली पशु चिकित्सालय से बुला लिया. डॉ. वासुदेव ने अपनी टीम के साथ गोवंशों का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया.