आगरा:जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश से ठसाठस भरा कैंटर पकड़ा. इसमें पुलिस को 17 गोवंश और तीन बछड़े मिले हैं. साथ ही तीन तस्कर भी पकड़े गए. केंटर चालक फरार हो गया. पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराकर पकड़े गए आरोपियों समेत छह लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम में मामला दर्ज कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
शनिवार को थाना सैंया पुलिस रात में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुरा की पुलिया से इरादत नगर की ओर से एक गोवंश से भरा कैंटर आ रहा है. गोवंश को वध के लिए बंगलौर ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया योगेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बताए स्थान पर पहुंच गई. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में एक आयशर कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया.
गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें नौ गाय काले रंग की, पांच गाय सफेद रंग, तीन गाय गेंहुआ रंग और एक बछड़ा सफेद रंग, दो बछड़े गेंहुआ रंग के बरामद हुए है. मौके पर पकड़े गए लोगों ने अपना नाम जावेद (30) पुत्र हकमीन निवासी मोहल्ला व्यापारियान, किठौर रोड थाना किठौर मेरठ, जुनेद(24) पुत्र शरीफ निवासी दाह थाना दोघट, बागपत और दीपक(24) पुत्र नेत्रपाल निवासी मोहललापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद बताया.
यह भी पढ़ें:मेरठ में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, तीन घायल और दो फरार
पुलिस की कार्रवाई में कैंटर चालक उत्तम सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी टिकैत, थाना सादाबाद हाथरस फरार हो गया. पूछताछ में रवि कुमार शाक्य निवासी सुहाग नगर, फिरोजाबाद और प्रमोद अग्रवाल लाला ट्रांसपोर्ट शाहदरा चुंगी, आगरा के नाम भी सामने आए. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है. विधिक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:गौवंश बचाने में पलटी बस, करीब 7 लोगों की हालत गंभीर...