आगरा: ताज नगरी में आगरा-ग्वालियर रोड स्थित कस्बा ककुआ से सोमवार रात लगभग 1:30 बजे चोर मेन गेट का ताला तोड़कर दो पशुओं को ले उड़े. खटपट की आवाज सुनकर जब बुजुर्ग जागा, तो उसे गोली मारने की धमकी देकर चुप करा दिया.
तमंचे की नोक पर पशुओं को ले उड़े चोर
थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित कस्बा ककुआ में रात्रि में तमंचे की नोक पर चोर पशुओं को ले गए. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. थाना मलपुरा के कस्बा ककुआ निवासी भरत सिंह का पशुओं का बाड़ा रोड के किनारे बना हुआ है.
मेन गेट से ताला तोड़कर घुसे चोर
परिजनों ने बताया कि रात में कुछ चोर मेन गेट के ताले को तोड़कर घुस आए. उनके दो दुधारू पशुओं को ले जाने में कामयाब रहे. गेट के पास सो रहे भरत सिंह के पिता जीवन लाल की खटपट की आवाज सुनकर आंख खुल गई. जब उन्होंने आवाज दी, तो चोरों ने तमंचा रख कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. चोर दो दुधारू पशुओं को ले जाने में कामयाब हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भरत सिंह की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पशुओं की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी. चोर पशुओं के बच्चों को वहीं छोड़ गए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. साथ ही मलपुरा की ककुआ चौकी पर भी चोरी की सूचना दे दी.
भरत सिंह, पीड़ित बाड़ा मालिक